Welcome To
Samyukta Education
Society
Samyukta Education Society के उद्देश्य
1-ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में सभी वर्ग के बच्चों को शिक्षा प्राथमिक स्तर से लेकर स्नातकोत्तर स्तर तक उपलब्ध कराने हेतु विद्यालय, कॉलेज एवं शिक्षण प्रशिक्षण संस्थानों आदि की स्थापना एवं संचालन करना।
2-निर्धन व अनाथ बच्चों के बालगृह, शिशुगृह, बालिका, वृद्धगृह आदि अन्य स्वैच्छिक शिक्षण-प्रशिक्षण केन्द्र/संस्थानों का संचालन करना एवं संचालन हेतु अनुदान प्राप्त करना।
3-स्वास्थ्य सेवाओं हेतु चिकित्सा शिविर/चिकित्सालयों की स्थापना कर संचालन करना।
4-अनाथालय, वृद्धाश्रम, विकलांग गृह इत्यादि के लिए खाद्यान्न हेतु अनाज भंडारण एवं चिकित्सा हितार्थ केन्द्र/संस्थानों की स्थापना एवं संचालन करना।
5-जनसंख्या नियंत्रण, परिवार के सभी छोटे-बड़े लाभ हेतु ही आवश्यक प्रयास एवं प्रचार हेतु सुझाव देना।
6-ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में जल आपूर्ति, शुद्ध जल आपूर्ति आदि की व्यवस्थाओं का संचालन।
7-पर्यावरण संरक्षण हेतु योजनाएं बनाना एवं संचालन करना।
8-समाज में निरक्षरता निवारण हेतु वाचनालय, वाचनशालाएं एवं आर्थिक व व्यावसायिक उत्पाद हेतु संस्थानों का संचालन करना।
9-समाज की पिछड़ी जातियों, अनुसूचित जातियों, जनजातियों, आदि, महिलाओं एवं अन्य पिछड़ी जातियों/जातियों से संबंध रखने वाले समुदायों की भलाई हेतु कार्यक्रम आदि सुनिश्चित कराना।
10-जिला स्तर पर शिक्षण संस्थानों की स्थापना कर उनका संचालन करना।
11-ग्रामीण क्षेत्रों में प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण, जन्मसहायता, चिकित्सकीय सेवाएं प्रदान करना जैसे दवाइयां देना, बाढ़ राहत, चिकित्सा, सहायता आदि का आयोजन करना।
12-निर्धन, विधवा, विकलांग, असहाय परिवार को सहायता एवं पोषण, परामर्श, संरक्षण हेतु गृह निर्माण या किराए पर आश्रय व्यवस्था हेतु प्रयास करना।
13-बालकों एवं युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु खेलकूद, शारीरिक, बौद्धिक एवं नैतिक विकास हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करना।
14-प्रतिभावान छात्र-छात्राओं हेतु विभिन्न शिक्षण संस्थानों में अध्ययन करने हेतु छात्रवृत्ति प्रदान करना।
15-मेधावी छात्रों हेतु प्रमाणपत्र, पुरस्कारों का संचालन करना।
16-प्रतियोगी परीक्षाओं एवं प्रवेश परीक्षाओं हेतु अभ्यर्थियों को उचित मार्गदर्शन हेतु कार्यशालाओं को बढ़ावा देना।